Connect with us

Jalandhar

चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 गिरफ्तार, मोबाइल व लैपटॉप बरामद

Published

on

Jalandhar News

Punjabi Times Tv: थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से चोरीशुदा मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामान बरामद किया है।

थाना बस्ती बावा खेल के एसएचओ हरिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर में चोर-लुटेरों का एक गिरोह सक्रिय है। इसके बाद एसएचओ ने एक टीम को लेदर कॉम्प्लेक्स के पास तैनात कर दिया था।

नाकाबंदी के दौरान उन्होंने चार लोगों को काबू कर तलाशी ली, जो आसपास के इलाके में चोरी के मोबाइल फोन बेचने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना बस्ती बावा खेल में चोरी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।

आरोपियों की पहचान रणजीत सिंह उर्फ ​​सोनू भलवान निवासी राज नगर, दीपक उर्फ ​​दीपू निवासी शिव नगर, नवीन उर्फ ​​केंडू निवासी संगत नगर और परमजीत सिंह उर्फ ​​लक्की, संगत नगर के रूप में हुई है। एसएचओ ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के नौ मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और दो तेजधार हथियार बरामद हुए हैं।

Jalandhar

जालंधर में यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड अटैक, पाकिस्तानी गैंग ने ली जिम्मेदारी

Published

on

जालंधर, : आज सुबह करीब 4 बजे जालंधर के रायपुर रसूलपुर इलाके में एक हिंदू यूट्यूबर रॉजर संधू के घर पर ग्रेनेड अटैक हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी गैंग ने ली है। गैंग का आरोप है कि यूट्यूबर ने इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ टिप्पणी की थी।

हालांकि, इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई क्योंकि ग्रेनेड फटने में नाकाम रहा। पुलिस ने घटनास्थल से ग्रेनेड और पिन बरामद कर लिया है। जालंधर देहात पुलिस के SSP गुरमीत सिंह ने बताया कि विदेश में बैठी ताकतें पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं। रॉजर संधू ने किसी भी धार्मिक टिप्पणी से इंकार किया है और मामले की जांच जारी है।

ग्रेनेड हमले के बाद पाकिस्तानी डॉन भट्‌टी ने वीडियो जारी कर कहा- भारत में पंजाब के जालंधर में जो ग्रेनेड हमला हुआ है, वह मैंने करवाया है। वह इसलिए फेंका गया, क्योंकि (यूट्यूबर) मेरे इस्लाम, मेरे काबा, मेरे नबियों को गालियां निकालता था। ये लोग समझ रहे थे कि हम इनकी इस हरकत को भूल गए हैं। इस बार अगर ये बच गया होगा तो हम दोबारा हमला करेंगे।

Continue Reading

Jalandhar

जालंधर में बुजुर्ग से 22 लाख रुपए की ठगी, लालच देकर बैंक खाता किया खाली

Published

on

22 lakh cyber fraud with old men in jalandhar

Punjabi Times TV : जालंधर में बुजुर्ग से 22 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने कॉल करके मुनाफा कमाने का लालच दिया और बातों में फंसा कर अकांउट खाली कर दिया। जानकारी के अनुसार शहर के पॉश एरिया डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले बुजुर्ग महिंदर सिंह द्वारा ये शिकायत कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को दी गई। जिसकी जांच एंटी फ्रॉर्ड विंग को मार्क हुई थी। उन्होंने जांच के बाद ये मामला बारादरी थाने में दर्ज करवाया।

बुजुर्ग ने महिंदर सिंह ने कहा- बीते साल सितंबर माह में उनके साथ ये ठगी हुई थी। उन्हें 26 सितंबर को एक फोन आया था। जिसमें उसने अपने आप को बड़ा अधिकारी बताया। पीड़ित को बातों में लेकर आरोपी ने कहा- इन्वेस्टमेंट करने पर उन्हें मोटा मुनाफा भी होगा। अपनी बातों में लेकर आरोपियों ने पीड़ित से ठगी कर दी और खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। जब ठगी का पता चला तो मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। जांच में आरोपियों का नाम केरल के रहने वाले विवेक और मध्य प्रदेश के रहने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Continue Reading

Jalandhar

जालंधर में पेट्रोल पंप मैनेजर पर बदमाशों ने चलाई गोलियां, नकदी लूटकर हुए फरार

Published

on

Petrol pump employee shot and looted in Jalandhar

Punjabi Times TV: जालंधर में सरेआम एक पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट का मामला सामने आया है। 3 लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने एक पल्सर बाइक चालक पर भी गोली चलाई। घायल को अस्पताल दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है।

बदमाश, पंप मैनेजर से कितने रुपए लूट कर फरार हुए हैं, इस बारे अभी कुछ पता नहीं चल सका है। घटना HMV कालेज वर्कशॉप चौक के पास हुई। घटना वाली जगह से एक गोली का खोल भी बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।

Continue Reading

Trending

Copyright © 2025 Punjabi Times TV.